आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के बच्चों को शिक्षा के लिए मिलेगा अनुदान

 

आंगनबाड़ी व सहायिकाओं के बच्चों को शिक्षा के लिए मिलेगा अनुदान

बहराइच। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के बच्चों को कक्षा नौ से 12 तक की शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष तीन हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। सीएसआर के तहत शैक्षणिक प्रयोजन कार्यक्रम के तहत यह अनुदान मिलेगा। इसका शुभारंभ बहराइच से पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।

जिले में बाल विकास विभाग में 27500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 2200 सहायिका तैनात हैं। इनका मानदेय कम है। इसलिए इनके बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए विभाग सीएसआर से सहयोग करेगा। इसके लिए कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों को पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रति वर्ष तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए आरक्षण व्यवस्था को भी लागू किया जाएगा। इसके तहत विधवा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के बच्चों को 50 प्रतिशत, छात्राओं को 25 प्रतिशत, आर्थिक

कठिनाई का सामना कर रहे छात्रों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया गया है। यह 25 प्रतिशत का आरक्षण उन कार्यकर्ताओं के लिए है जो अपेक्षाकृत अधिक कठिनाई का सामना कर रही हैं। यह लाभ देने के लिए विभाग जिले में आंकड़ा खंगाल रहा है। इसका लाभ निदेशालय से सीधे कार्यकर्ता के खाते में ही भेजा जाएगा। हालांकि, इस योजना के लिए अभी लक्ष्य का निर्धारण नहीं किया गया है। योजना के बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर बताते हैं कि यह योजना पूरी तरह से सीएसआर पर निर्भर है। इसका लाभ जल्द ही मिलने लगेगा।