यूपी का बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में
आठ लाख करोड़ का बजट किया जाएगा पेश, विकास के योगी मॉडल की दिखेगी छाप
लखनऊ। यूपी विधानमंडल का बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में आहूत किया जाएगा। इसमें करीब आठ लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किए जाने की संभावना है। इस बजट में योगी के विकास मॉडल की छाप दिखेगी। मध्यवर्ग, युवा, किसान और महिलाएं बजट के फोकस में होंगी।
उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, अभी सत्र की तिथियां फाइनल नहीं हुई हैं। लेकिन, तैयारियां फरवरी के आखिरी सप्ताह को ध्यान में रखकर की जा रही हैं। सभी विभागों के बजट प्रस्तावों को अंतिम रूप दे दिया गया है।