शिक्षा निदेशालय की शिफ्टिंग का विरोध

शिक्षा निदेशालय की शिफ्टिंग का विरोध

प्रयागराज, शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बेसिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज को आंशिक रूप से और बेसिक शिक्षा परिषद को लखनऊ शिफ्ट करने के विरोध में सोमवार को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) सुरेन्द्र कुमार तिवारी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने निदेशालय को लखनऊ शिफ्ट करने का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव, मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह, पवन कुमार सरोज, आशीष कुमार, शशिकांत आदि शामिल रहे।