परीक्षाओं से प्रभावित नहीं होगी पढ़ाई

 

परीक्षाओं से प्रभावित नहीं होगी पढ़ाई

लखनऊ। बाहरी परीक्षाओं के कारण प्रदेश के राजकीय माध्यमिक स्कूलों में अब पठन-पाठन प्रभावित नहीं होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय माध्यमिक स्कूलों में अगले सत्र से अनिवार्य रूप से एकेडमिक कैलेंडर को पूरा करएगा। अपरिहार्य परिस्थितियों में होने वाली बाहरी परीक्षाओं के कारण यदि कक्षाएं अवरुद्ध होती हैं तो ऐसी स्थिति में अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित कर कोर्स पूरा कराया जाएगा।

विभाग ने इस संबंध में एक कार्ययोजना तैयार की है, जिसके तहत अगले शिक्षण सत्र से सरकारी विभागों की परीक्षाएं माध्यमिक स्कूलों में केवल सार्वजनिक अवकाश के दिनों में ही होंगी ताकि विद्यार्थियों की नियमित कक्षाओं पर इसका असर न हो सके।