टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के लिए डीएम से मांगी केंद्रों की सूची
राजकीय व एडेड विद्यालय ही परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। टीजीटी-पीजीटी परीक्षा पहले चार व पांच अप्रैल और 11 व 12 अप्रैल को प्रस्तावित थी, जो अब मई व जून में होगी। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 14 व 15 मई को टीजीटी और 21 व 21 जून को पीजीटी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर कुल 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। केंद्र निर्धारण की नीति में भी व्यापक बदलाव किए गए हैं। ऐसे में पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था कर पाना एक बड़ी चुनौती होगी