यूपी के बेसिक स्कूलों का भी सोशल ऑडिट कराने की तैयारी, परखी जाएंगी व्यवस्थाएं
परिषदीय स्कूलों में कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों का सोशल ऑडिट कराने का फैसला किया गया है। इसको लेकर विभागीय स्तर पर कवायद की जा रही है। सोशल ऑडिट को लेकर प्लान तैयार किया गया है। योजना के अनुसार सोशल ऑडिट लखनऊ विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर तकनीकी विश्वविद्यालय, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, सुभारती यूनिवर्सिटी के माध्यम से कराया जाएगा। इसके तहत विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों, आसपास के लोगों को शामिल किया जाएग। साथ ही उपलब्ध संसाधनों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली जाएगी।
ऑडिट के लिए मास्टर ट्रेनर भी तैयार किए गए हैं। 31 मार्च तक पहले चरण का सोशल ऑडिट पूरा कराने की तैयारी की जाएगी। सोशल ऑडिट का काम जिले के 1589 परिषदीय स्कूलों में कराया जाना है। शासन स्तर पर कवायद शुरू होने के बाद विभाग ने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में आदेश मिल चुका है। रामपुर में मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी सोशल ऑडिट करेगी। हालांकि अभी इसकी तारीख नहीं आई है। तारीख आने के बाद कमेटी स्कूलों का सोशल ऑडिट करेगी।