छुट्टा गोवंश के भरण-पोषण के लिए ढाई अरब स्वीकृत

 

छुट्टा गोवंश के भरण-पोषण के लिए ढाई अरब स्वीकृत

लखनऊ। छुट्टा गोवंश के भरण-पोषण के लिए सरकार ने 2.50 अरब स्वीकृत किए हैं। 

इसका प्रयोग गोवंश आश्रय की स्थापना, संचालन व संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण के लिए किया जाएगा। आवंटित राशि का उपयोग अधिकतम 50 रुपये प्रतिदिन प्रति गोवंश की दर से होगा। पशुधन विभाग ने सोमवार को इसका आदेश जारी किया। साथ ही निदेशक प्रशासन विकास पशुपालन विभाग को अस्थायी गोवंश आश्रय के सुचारू संचालन के निर्देश दिए गए हैं। ब्यूरो