शिक्षक और कर्मचारी भर्ती के लिए साक्षात्कार छह से
इतिहास विषय में एससी वर्ग के असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पदों पर भर्ती होगी। आठ अक्तूबर को विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए गए थे। गद्दोपुर स्थित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में छह फरवरी को इंटरव्यू प्रस्तावित है। सुबह 10 बजे चयनित अभ्यर्थियों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है। एक पद के सापेक्ष 15 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। वहीं, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के एक पद के लिए 22 नवंबर को विज्ञापन जारी कर आवेदन लिए गए थे। इसके लिए तीन सूची में चयनितों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। प्रथम लिस्ट के 34 चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू छह फरवरी को प्रस्तावित किया गया है। लिस्ट-2 के चयनित 34 अभ्यर्थियों की इंटरव्यू सात फरवरी को संभावित है। इसी दिन तृतीय सूची के 33 चयनितों का इंटरव्यू भी होगा। यानी असिस्टेंट लाइब्रेरियन के एक पद के लिए 101 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। सभी चयनितों को इंटरव्यू विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में सुबह 10 बजे से होगा।