वर्तमान में ठंड/शीत लहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 18.01.2025 तक मात्र छात्र/छात्राओं का अवकाश घोषित

 

वर्तमान में ठंड/शीत लहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद के विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 18.01.2025 तक मात्र छात्र/छात्राओं का अवकाश घोषित

 

कार्यालय आदेश


जिलाधिकारी महोदया, लखीमपुर खीरी के निर्देशानुसार वर्तमान में ठंड/शीत लहर/घना कोहरा होने के दृष्टिगत जनपद लखीमपुर खीरी में उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन परिषदीय, के०जी०ची०वी०, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त, बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों (कक्षा 1 से 8 तक) में दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 18.01.2025 तक मात्र छात्र/छात्राओं का अवकाश रहेगा।


उक्त आदेश के कम में जनपद लखीमपुर खीरी के समस्त परिषदीय, के०जी०बी०वी०, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त, बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में दिनांक 16.01.2025 से दिनांक 18.01.2025 तक छात्र/छात्राओं का अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त परिषदीय शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, अनुचर विद्यालय में सुविधानुसार उपस्थित रहकर डी०बी०टी०, अपार आई०डी०, चिन्हित विद्यालयों में खेल मैदान निर्माण तथा खेल सामग्री के आवश्यकतानुसार कय का सततः अनुश्रवण करने के साथ-साथ अन्य विभागीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। के०जी०बी०वी० में कार्यरत समस्त स्टाफ विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय कार्यों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करेंगें।


उक्त आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।