छात्रा को गोली मारकर सिरफिरे ने की आत्महत्या

 

छात्रा को गोली मारकर सिरफिरे ने की आत्महत्या







असमोली (संभल), । असमोली थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर टांडाकोठी-गुमसानी मार्ग पर एक सनसनीखेज घटना में बाइक सवार सिरफिरे युवक ने कॉलेज से लौट रही बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा प्रतीक्षा (20) को गोली मार दी और फिर खुद को सिर में गोली मारकर जान दे दी।



मौके पर पहुंचे युवती की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा की मां का आरोप है कि हत्यारोपी कढ़ापुर निवासी गौरव (25) उसकी बेटी को काफी समय से धमका रहा था कि अगर वह उससे बात नहीं करेगी तो उसकी हत्या करके खुद भी मर जाएगा।