निष्क्रिय म्यूचुअल फंड खाते का पता लगाना आसान होगा

 

निष्क्रिय म्यूचुअल फंड खाते का पता लगाना आसान होगा

दिल्ली, एजेंसी। बाजार नियामक सेबी म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नई पहल शुरू करने जा रहा है। इसके तहत निष्क्रिय और बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड (एमएफ) खातों का पता लगाने के लिए नया पोर्टल आएगा। सेबी ने मंगलवार को इस नए मंच को विकसित करने का प्रस्ताव रखा और सात जनवरी तक इस पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं।

सेबी के अनुसार, हाम्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रिवल असिस्टेंटह्न (एमआईटीआर) नाम के प्रस्तावित सेवा मंच (पोर्टल) का विकास रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट (आरटीए) करेगा। यह मंच निवेशकों को भूले हुए म्यूचुअल फंड निवेशों की खोज करने और मौजूदा मानकों के अनुरूप केवाईसी को अपडेट करने में मदद करेगा।

इसी के साथ धोखाधड़ी से भुनाने के जोखिम को कम करने को सुरक्षा उपायों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह मंच बिना दावे वाले म्युचुअल फंड फोलियो में कमी लाने में मददगार बनेगा और एक पारदर्शी वित्तीय पारिस्थितिकी बनाने में योगदान देगा। इस मंच का प्रबंधन दो पात्र आरटीए-कंप्यूटरएज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (सीएएमएस) और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड संयुक्त रूप से कर सकते हैं।