लव जेहाद की शिकार युवती को बेटी के अपहरण की धमकी, स्कूल जाना बंद, केस दर्ज

 

लव जेहाद की शिकार युवती को बेटी के अपहरण की धमकी, स्कूल जाना बंद, केस दर्ज

 Primary ka master news


 हिन्दू बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म कर शादी करने के आरोपी के भाई द्वारा पीड़िता को बीच सड़क पर धमकाने का मामला सामने आया है। कथित रुप से लव जेहाद की शिकार युवती का आरोप है कि पुत्री के अपहरण की धमकी दी जा रही है। जिससे उसका स्कूल जाना बंद हो गया। पुलिस ने शनिवार रात केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।








बीते 13 सितंबर को एक युवती ने शहर कोतवाली में केस दर्ज कराते हुए बताया था कि देवा रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी निवासी आजम जैदी नामक युवक ने खुद को अमन बताकर उसे प्रेमजाल में फंसाया। दुष्कर्म के बाद शादी और पुत्री के जन्म के बाद तलाक दे दिया।





आरोपी युवक जेल में बंद है। अब पीड़िता ने बताया कि आरोपी की जमानत हाईकोर्ट में विचाराधीन है। 24 नवंबर को युवती को भी बयान के लिए बुलाया गया था। वहां से वापस आने के बाद शहर के पटेल तिराहे पर महिला सिपाही युवती को छोड़ कर गई तो आरोपी का भाई जमा जैदी आ गया। उसने अदालत में बयान बदलने के लिए धमकाया। युवती का कहना है कि अब वह बहुत भयभीत है। बेटी को स्कूल नहीं भेज रही है। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।