लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के बच्चों को किताबें समय से मिली या नहीं प्रदेश सरकार इसकी जांच कराएगी। इसके लिए प्रदेश सरकार एक मैकेनिज्म भी विकसित करेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि किताबें बच्चों तक कब पहुंचीं। सिद्धार्थनगर में सरकारी किताबें बेचे जाने के मामले की भी जांच होगी। यह जांचें बजट सत्र से पहले यानि फरवरी 2025 तक कराई जाएंगी। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी द्वारा उठाए गए इस मामले पर यह निर्देश विधान परिषद के कार्यकारी सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने दिए।