मदरसा शिक्षकों का वेतन के लिए प्रदर्शन
समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली (सिकंदर बाबा) ने बताया कि प्रदेश के मदरसों में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने वाले 21546 मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को बीते आठ वर्षों से अधिक समय से वेतन व मानदेय नहीं मिला है। शिक्षकों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मदरसा शिक्षकों के लिए हमेशा सकारात्मक निर्णय लिये हैं। अतिरिक्त राज्यांश भी शिक्षकों को दिया था। इसीलिए योजना का संचालन राज्य सरकार द्वारा कराये जाने की मांग की जा रही है। प्रदेश सलाहकार इसरार अहमद ने बताया कि मदरसा शिक्षक 26 नवम्बर से लगातार धरना दे रहे हैं।
सांप्रदायिकता और नफरतवाद का पुतला फूंका
मोमिन अंसार सभा की ओर से बुधवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर सेमिनार का आयोजन करने के साथ ही सांप्रदायिकता और नफरतवाद का पुतला फूंका। सभा के पदाधिकारियों ने सांप्रदायिकता व नफरतवाद मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये। मौलवीगंज, गंगा प्रसाद रोड स्थित पालकी पैलेस में ‘अल्पसंख्यक मुसलमानों के संवैधानिक अधिकार और चुनौतियां’ विषय पर आयोजित सेमिनार में सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अंसारी ने संविधान पर चर्चा की।