पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सभी 75 जिलों में होगी
22 दिसंबर को 930 से 1130 और 230 से 430 बजे की पालियों में प्रस्तावित पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए मंगलवार को आयोग में हुई नोडल अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए गए। परीक्षा के सील्ड गोपनीय ट्रंक जिला कोषागार के डबल लॉक में रखने के लिए पर्याप्त स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। कोषागार जहां परीक्षा पूर्व प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक रखा जाएगा तथा परीक्षा तिथि को जहां से प्रश्न-पुस्तिकाओं का गोपनीय ट्रंक परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध कराया जाएगा, उसकी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर पत्रक की तीन प्रतियों में से द्वितीय प्रति हरे रंग के लिफाफे में पैक कराकर सेक्टर मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।
निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें
दिसंबर में द्वितीय सत्र में सूर्यास्त जल्दी होने के कारण परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त दृश्यता के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ ही विद्यालयों में अभ्यर्थियों की क्षमता के अनुसार पर्याप्त फर्नीचर आदि आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
अगले सप्ताह जारी होगा प्रवेश पत्र
पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अगले सप्ताह जारी होगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपने ओटीआर से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकृत 576154 अभ्यर्थियों के लिए 1758 केंद्र बनाए जा रहे हैं।