EL स्पेशल ✍️ SHARE & CARE

SHARE & CARE🚩🚩🚩

EL स्पेशल

प्रश्न-बेसिक में EL कौन स्वीकृत करता है?

उत्तर- BSA

प्रश्न- EL तभी ली जा सकती है जब CL न बची हो ,क्या ऐसा कोई आदेश है??

उत्तर- ऐसा कोई आदेश नही है👆,
केवल कपोल कल्पित कथाएं हैं कि जब तक CL बची है आप EL नही ले सकते।

EL स्वेच्छा से आप कभी भी ले सकते हैं लेकिन इसका उपभोग तभी आप करेंगे जब यह स्वीकृत हो।

प्रश्न-4 से कम EL नही मिलती... इसका भी कोई नियम है क्या???

उत्तर- EL लेने में दिनों की कोई बाध्यता नही है। चाहे 1 दिन की EL लें या 10 दिनों की।

प्रश्न- EL हमें खर्च करते रहना चाहिए या नहीं???

उत्तर- प्रायः बेसिक में देखा गया है कि वर्ष में 30 EL की व्यवस्था न होने से शिक्षक साथी अपनी या अपने बच्चों की शादी मेडिकल लीव लेकर करते हैं जो कि नियमानुसार गलत है। अतः ऐसी कोई स्थिति भविष्य में न आये इसके लिए EL को यथासम्भव बचाकर रखना चाहिए।

आपका दिन मंगलमय हो🙏

👉 प्रभात कुमार