जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर BSA समेत कई अधिकारियों पर कार्रवाई, रुका वेतन

 

जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर BSA समेत कई अधिकारियों पर कार्रवाई, रुका वेतन


आगरा : जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई


➡डीएम ने 4 अधिकारियों का वेतन रोका, 3 को चेतावनी जारी
➡IGRS, पोर्टल की शिकायतों को गंभीरता से न लेने पर कार्रवाई
➡मामले में डीएम ने 8 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा
➡जनसमस्याओं की समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने की कार्रवाई
➡शिकायतकर्ताओं से लिया फीडबैक तो खुली मामले की पोल
➡डीएम ने सीएमओ, सहायक श्रमायुक्त का वेतन रोका
➡जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन रोका
➡SDM किरावली, सदर तहसीलदार, किरावली तहसीलदार को चेतावनी
➡जलकल के अधिशासी अभियंता से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
➡प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
➡जिलाधिकारी ने एआईजी स्टांप से मांगा स्पष्टीकरण.