फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर वेतन लेने की थी तैयारी, दर्ज होगा केस
2019 में जिले के कई इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के कर्मी सेवानिवृत हुए थे।फर्जीवाड़ा करके खाली पड़े पदों पर नियुक्ति दिखा दी गई थी। जिनको नियुक्ति दिखाई गई उसमें राही ब्लाक के ़खागीपुर सड़वा स्थित भारतीय शिक्षा निकेतन में धर्मेंद्र प्रताप सिंह व ज्ञान प्रकाश शामिल है। इसके अलावा रुस्तम पुर स्थित गायत्री इंटर कालेज में दिनेश कुमार , उमाशंकर सिंह, गुलाब सिंह, सुमेर बहादुर, हरचंदपुर के चंद्रपाल इंटर कालेज में राम अभिलाष यादव, राजभूषण, महेंद्र कुमार, ललिता देवी, दिनेश कुमार और जनपद इंटर कालेज में आदर्श प्रताप सिंह,सुनील कुमार, हौसिला प्रसाद,अनुराग सिंह व अशोक कुमार को नियुक्ति पत्र मिल गया।
सभी लोग वेतन की मांग करने लगे अदालत के जरिए कॉलेज प्रबंधन पर दबाव बनाया इसके बाद अदालत ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मामले की जांच कर वेतन जारी करने के आदेश दिए।