सभी शिक्षक साथी इस लिंक के माध्यम से सरप्लस हैं या नहीं क्लिक कर चेक कर सकते हैं।

सभी शिक्षक साथी इस लिंक के माध्यम से सरप्लस हैं या नहीं क्लिक कर चेक कर सकते हैं।

पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें।
👇👇👇

https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ApplicantLogin_intra.aspx

Invalid combination of Mobile No and Manav SampadaID

इस एरर 👆 का मतलब है कि आपका नाम सरप्लस समायोजन लिस्ट में नहीं है।

ध्यान दें.. इस लिंक/पोर्टल पर लॉगिन सिर्फ उन्हीं का होगा जिनका सरप्लस समायोजन लिस्ट में नाम है.. ✅

जिनका समायोजन सूची में नाम है उनका ही लॉगिन होगा अन्य किसी का नहीं

 परिषदीय प्राथमिक विद्यालय तथा कंपोजिट विद्यालय (स्तर 1 से 5) के शिक्षक ध्यान दें 

आज अपराह्न से उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से सभी सरप्लस शिक्षकों को समायोजन हेतु 25 डिफिसिट विद्यालयों के विकल्प देने होंगे। शिक्षक, अपनी मानव संपदा आईडी तथा मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन करते हुए विकल्प भर सकेंगे।

समायोजन के शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार उक्त विकल्पों में से उन्हें विद्यालय आवंटित किया जाएगा। ऐसे सर प्लस शिक्षक जो कोई विकल्प नहीं देते हैं अथवा जिन्हें उनके विकल्प के विद्यालय नहीं प्राप्त होते हैं, को शासनादेश में दी गए व्यवस्था के अनुसार रेंडम विद्यालय अलॉटमेंट किया जाएगा।