मेडिकल अवकाश विशेष---
यह अवकाश महिला व पुरुष दोनों को मिलता है पूरे सेवाकाल में 365 दिन का मिलता है ।42 दिन का मेडिकल अवकाश beo द्वारा और इससे अधिक bsa द्वारा स्वीकृत होता है।
उपर्युक्त 365 दिवस का अवकाश समाप्त होने के पश्चात आपवादिक मामलों में चिकित्सा परिषद की संस्तुति पर सम्पूर्ण सेवाकाल में कुल मिलाकर 6 माह का चिकित्सा प्रमाण पत्र पर अतिरिक्त अवकाश और स्वीकृत किया जा सकता है।
एक्सक्लूसिव 🚩🚩🚩