राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा:- 2025-26 ADMIT CARD

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा:- 2025-26 ADMIT CARD

आवश्यक सूचना:-

◆ मोबाइल नम्बर न होने पर Admit Card ऐसे निकालें-

1. निम्नलिखित लिंक को Open करके रजिस्ट्रेशन नम्बर भरकर Final Print प्राप्त करें।
https://entdata.co.in/NMMS25T26/PRINT/before_report.php

2. Final Print में Mobile Number आ जाएगा।

3. अब निम्नलिखित लिंक के द्वारा रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा मोबाइल नम्बर भरकर Admit Card निकाल लें।
https://www.entdata.co.in/NMMS25T26/nmmsadmitcardsearch.php

◆ रजिस्ट्रेशन नम्बर न होने पर Admit Card ऐसे निकालें-

1. निम्नलिखित लिंक को Open करके मोबाइल नम्बर तथा जन्मतिथि भरकर रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त करें।
https://entdata.co.in/NMMS25T26/bsearchreg.php

2. अब निम्नलिखित लिंक के द्वारा रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा मोबाइल नम्बर भरकर Admit Card निकाल लें।
https://www.entdata.co.in/NMMS25T26/nmmsadmitcardsearch.php

आप सभी ने बहुत प्रयासों के बाद बच्चों को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु आवेदन पूर्ण कराया है।
अतः आप सभी से निवेदन है कि समस्त नामांकित छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की व्यवस्था पर लगातार मॉनिटर करते रहें तथा प्रयास करते रहें कि 100% उपस्थिति के साथ बच्चे परीक्षा दें।