फर्जी नियुक्ति में बर्खास्त 10 शिक्षकों पर मुकदमा
बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता के निर्देश पर परतावल के बीईओ मुसाफिर सिंह, सदर की बीईओ अंकिता सिंह व निचलौल के बीईओ आनंद कुमार मिश्रा ने शनिवार को 10 बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार रॉय ने बताया कि परतावल बीईओ की तहरीर पर प्राथमिक विद्यालय धनगड़ा के शिक्षक राजकुमार यादव व प्राथमिक विद्यालय बैजौली क्षेत्र परतावल के शिक्षक दिनेश चंद्र के खिलाफ अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज की गई है। सदर बीईओ की तहरीर पर प्राथमिक विद्यालय पड़री बुजुर्ग की शिक्षिका सुमन यादव के खिलाफ तीसरी एफआईआर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की।
उन्होंने बताया कि चौथी एफआईआर में निचलौल के बीईओ की तहरीर पर प्राथमिक विद्यालय बैठवलिया द्वितीय के शिक्षक गोरखपुर जिले के तिवारीपुर निवासी सैयद अली, प्राथमिक विद्यालय बढ़ैपुरवा के शिक्षक खोराबार निवासी अरविन्द कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय पैकौली के शिक्षक चौरीचौरा के डुमरी खास निवासी वेदानंद यादव, प्राथमिक विद्यालय बकुलडीहा के शिक्षक लक्ष्मीपुर निवासी कन्हैया लाल यादव, प्राथमिक विद्यालय अदरौना के शिक्षक परतावल निवासी रतन कुमार पांडेय को अभियुक्त बनाया गया है।