Weather Update : उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

Weather Update : उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश  में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 24 अक्टूबर को यूपी के कई जिलों में बारिश होने के असर हैं। इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश  के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर में गरज के साथ बारिश  हो सकती हैं। इसके अलावे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, बलिया, मऊ और देवरिया में भी हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बता दें की 23 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर के बीच एक दिन एक हिस्से में बारिश होने की संभावना है। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और अचानक से ठंड में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसलिए प्रदेश के लोग ठंड से बचने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 23 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। जबकि 24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में इस अवधि में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद हैं।