प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों में Mother Orientation दिनांक 19 October 2024 कार्यक्रम का आयोजन के संबंध में आदेश व यूट्यूब लिंक जारी
कृपया ध्यान देंः-
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी,
समस्त जिला समन्वयक प्रशिक्षण
समस्त नोडल एस०आर०जी०
प्री-प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत को-लोकेटेड आंगनबाडी केंद्रों में Mother Orientation कार्यक्रम का आयोजन माह अगस्त से मार्च तक प्रतिमाह किया जाना है। उक्त आयोजन October माह हेतु आयोजित किया जा रहा है जिसके बिंदुवार गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन हेतु नोडल एसआरजी, नोडल शिक्षक संकुल, प्रधानाध्यापक एवं नोडल अध्यापक प्री-प्राइमरी, आंगनबाडी कार्यकत्री, सुपरवाइजर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार का ऑनलाइन उन्मुखीकरण दिनांक 19 October 2024 11:30am बजे ऑनलाइन गोष्ठी (YouTube Session) का आयोजन किया जा रहा है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि उक्त यू-ट्यूब सेशन में समस्त हितधारकों द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रतिभागिता सुनिष्चित की जाये।
https://youtube.com/live/aR7b2zSMOQE?feature=share
आज्ञा से
अपर राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा, उ०प्र०।