कक्षा पांच के छात्र की हत्या

 

कक्षा पांच के छात्र की हत्या

हरदोई। शाहाबाद इलाके में पांच दिन से लापता कक्षा पांच के छात्र की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। बुधवार दोपहर उसका क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई।



ग्राम लालपुर निवासी नेतराम के अनुसार उनका 11 वर्षीय पुत्र आयुष 18 अक्तबूर को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया। देर शाम तक घर न पहुंचने पर उसकी खोतबीन की गई पर उसका कोई पता नहीं चला। नेतराम ने दूसरे दिन कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को दोपहर गांव के बाहर गन्ने के खेत में आयुष का क्षत विक्षत शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। सीओ अनुज कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे।