दीवाली से पूर्व रसोईयों के खाते में पहुंचा तीन माह का मानदेय
एटा, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दीपावली से पूर्व परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम बनाने वाले रसोईयों के खातों में दो से तीन माह का मानेदय भेजा है।
दीपावली से पूर्व मानदेय खाते में आने से रसोईयों के चेहरे खिल उठे। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिले के 1699 परिषदीय विद्यालयों में 4077 रसोईयां कार्यरत है। यह प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एमडीएम बनाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर शासन से ग्रांट आने के बाद रसोईयों के खाते में दो से तीन माह का मानदेय सीधे उनके खाते में भिजवाया गया है।
एमडीएम डीसी ने बताया कि विभाग से खाते में रसोईयों का मानदेय भेज दिया गया है। किसी भी रसोइया को मानदेय न मिलने की स्थिति में रसोइयों के खाते का बैंक स्टेटमेंट लेकर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपलब्ध कराएं।