महंगाई भत्ते को पेंशनरों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन

महंगाई भत्ते को पेंशनरों ने सीएम के नाम दिया ज्ञापन

प्रयागराज, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रयागराज शाखा ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। पेंशनरों ने ज्ञापन में बताया कि राज्य के सेवारत कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व तीन फीसदी महंगाई भत्ता का भुगतान शासनादेश की ओर से जारी किया गया था। 

लेकिन अभी तक पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है। शाखा के अध्यक्ष आरपी पांडेय ने बताया कि अपर जिलाधिकारी मदन कुमार ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय ई-मेल के जरिए भेज दिया जाएगा। इस मौके पर विजय श्याम त्रिपाठी, केएन सिंह, सीएल गुप्ता, रियाज अहमद, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।