अंतर्जनपदीय स्थानान्तरित शिक्षकों के डी०ए० (46 प्रतिशत से 50 प्रतिशत) के भुगतान के सम्बन्ध में।
महोदय, समर्पित करण में अवगत कराना है कि सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज के पत्रांक/बेधडाप०/4315/2024-25 दिनांक 19.06.2024 के अनुपालन में जिन शिक्षकों/शिक्षिकाओं को अंतर्जनपदीय स्थानानारण के फलस्वरूप जनपद बस्ती से कार्यमुक्त किया जा चुका है, उन सभी शिक्षकों/शिक्षिकाओं का डी०ए० (46 प्रतिशत् से 50 प्रतिशत्) का भुगतान जनपद बस्ती से नही किया गया है एवं न ही किया जाएगा। अतः उक्त के सन्दर्भ में नियमानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करे।