उत्तर प्रदेश के इन 46 जिलों में अगले 4 दिन तक गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में अगले चार दिन बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग ने लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़ समेत प्रदेश के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया।
अब पूरे क्षेत्र में मौसम में तेजी से बदलाव के आसार हैं। वैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मानसून अब धीरे-धीरे विदा हो चुका है। मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी चार दिन तक गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। लखनऊ, वाराणसी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, कासगंज,
एटा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, संभल, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, सिद्धार्थ नगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया तथा आसपास के इलाकों में बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग बताया कि उत्तर प्रदेश से मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। आने वाले तीन-चार दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जल्द ही इस क्षेत्र में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ने लगेगा। आद्रता का स्तर कम होगा और उमस से राहत मिल जाएगी। आने वाले दिनों में दिन-रात के तापमान में भी गिरावट के आसार हैं।