डीएलएड (बीटीसी) सत्र- 2024-26 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, इस लिंक से करें आवेदन

डीएलएड (बीटीसी) सत्र- 2024-26 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, इस लिंक से करें आवेदन

प्रयागराज, डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण सत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन नौ अक्तूबर तक होगा। आवेदन करने के बाद 10 अक्तूबर तक शुल्क जमाकर 12 अक्तूबर तक आवेदन का प्रिंट लिया जा सकता है। वेबसाइट https://updeled.gov.in पर 18 सितंबर से आवेदन शुरू हुआ था। 

👉 आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी (डीएलएड) के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि स्नातक अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंकों के गुणांक के आधार पर मेरिट बनेगी। इसकी मेरिट सूची 16 अक्तूबर को जारी होगी और 17 से 30 अक्तूबर तक काउंसलिंग और विद्यालय आवंटन होगा। 

13 नवंबर को प्रथम चरण के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करके प्रवेश दे दिया जाएगा। द्वितीय चरण की काउंसलिंग 20 नवंबर से एक दिसंबर तक होगी। 10 दिसंबर तक द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूरी करके 12 दिसंबर से प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। संवाद