दिनांक 04 दिसम्बर, 2024 को प्रस्तावित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के संबंध में।

समस्त प्राचार्य डायट, BSA, BEO एवम DCT कृपया ध्यान दें-

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें। निर्देशित किया जाता है कि : –

👉 एनसीईआरटी नई दिल्ली के माध्यम से दिनांक 4 दिसम्बर 2024 को कक्षा 3, 6 एवम 9 के छात्र – छात्राओं के अधिगम स्तर के आकलन हेतु परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन किया जाएगा ।

👉 NAS में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रत्येक शनिवार को कक्षा 3 एवम 6 के छात्र – छात्राओं का OMR आधारित आकलन कराया जाए तथा तदनुसार आवश्यकता आधारित अभ्यास कार्य/रिमीडियल शिक्षण किया जाए ।

👉 उक्त के दृष्टिगत OMR शीट की फोटोकॉपी हेतु कंपोजिट ग्रांट से अधिकतम ₹100/- प्रति विद्यालय की सीमा तक व्यय किए  जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है ।

👉 NAS के आयोजन हेतु निदेशक , SCERT द्वारा समय समय पर निर्गत निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

आज्ञा से,

महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश