Public Holiday 2024: दिनांक 07 व 08 सितंबर 2024 को सार्वजनिक अवकाश की हुई घोषणा, स्कूल-कॉलेज, बैंक समेत दफ्तर भी रहेंगे बंद, देखें

Public Holiday: सितंबर में सरकारी छुट्टियां की भरमार है, जिसमें सार्वजनिक अवकाश के साथ वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं। आइए देखते हैं लिस्ट…

Public Holiday 2024: सितंबर का महीना शुरू हो चुका है। यह महीना आपके लिए छुट्टियों की बौछार लेकर आया है। ऐसे में अगर आप इस महीने कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट पर पढ़ रहे हैं। सितंबर के पहले हफ्ते में ही 2 दिन का सार्वजनिक अवकाश पड़ रहा है। ऐसे में स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि वो छुट्टी कब है और क्यों है…

दफ्तर जाने वाले लोग हों या स्कूल जाने वाले बच्चे छुट्टी सबकी फेवरेट होती है। इस महीने में 5 रविवार और 2 सार्वजनिक अवकाश पड़ रहे हैं। सितंबर महीने के पहले हफ्ते की बात करें तो दो दिन की छुट्टी लगातार पड़ रहा है। हालांकि, बच्चों के स्कूल के छुट्टियों के संबंध में माता-पिता स्कूल के अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।

गणेश चतुर्थी पर बंद रहेंगे स्कूल

गणेश चतुर्थी 07 सितंबर 2024, शनिवार को मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के त्योहार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, एमपी, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में मनाया जाता है। ऐसे में यहां पर एक दिन छुट्टी रहती है। इसके अलावा, अगले दिन यानी 8 सितंबर को रविवार की छुट्टी होगी। 

किसी भी भ्रम की पुष्टि के लिए माता-पिता और छात्र स्कूल और विश्वविद्यालयों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं, कर्मचारी अपने कार्यालय से पुष्टि ले सकते हैं।