NPS विशेष: कुछ शिक्षक साथियों को NPS ऐप पर लॉगिन/पासवर्ड रिसेट में* बार-बार समस्या आ रही है

NPS विशेष (exclusive) 🚩

कुछ शिक्षक साथियों को NPS ऐप पर लॉगिन/पासवर्ड रिसेट में बार-बार समस्या आ रही है..

1. ऐसी स्थिति में आप CRA NSDL पोर्टल

👉 https://www.cra-nsdl.com/CRA/ इस लिंक पर जाकर Reset Password का विकल्प चुनें..

2. इसके बाद Instant set/reset password का ऑप्शन सेलेक्ट कर अपने PRAN, DOB की सहायता से न्यू पासवर्ड बना सकते हैं..

3. पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आप ACCOUNT STATMENT पर अपने NPS एकाउंट का शुरू से अब तक का पूरा स्टेटमेंट/पासबुक/कॉन्ट्रिब्यूशन व अन्य सभी विवरण देख या डाउनलोड कर सकते है साथ ही अपने NPS एकाउंट से संबंधित अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.. धन्यवाद।🙏💐