समस्त डायट प्राचार्य, BSA एवं DCT कृपया ध्यान दें-
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें जो कि SRG, ARP एवं डायट मेंटर्स द्वारा माह मार्च, अप्रैल एवं मई 2024 में किए गए सहयोगात्मक पर्यवेक्षण में निम्नलिखित विसंगतियों (प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त डाटा विश्लेषण) के सम्बंध में है-
- 27 विजिट रविवार के दिन की गयी है।
-4991 विजिट एक घंटे से कम की गयी है।
443 ARP द्वारा एक दिन में दो से अधिक विद्यालयों का विजिट किया गया है।
ऊक्त के सम्बंध में निर्देशित किया जाता है कि संबंधित से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए तथ्यात्मक आख्या एक सप्ताह के अंदर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।