काली पट्टी बांध शिक्षकों ने ओपीएस बहाली की मांग की
लखनऊ, तीसरे दिन भी शिक्षकों और राज्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार से की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ रेलवे सहित शिक्षकों कर्मचारियों में गुस्सा है।
एनएमओपीएस के राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञ ने बताया कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर देश भर में कर्मचारी काली पट्टी बांध कर एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ तीसरे दिन विरोध जारी रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि अभियान मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
364 दिन शिक्षकों का शेषण
एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि साल के एक दिन शिक्षक दिवस 5 सितंबर को सरकार शिक्षकों की तारीफ करेंगी, बधाइयां देगी। इसके बाद बाकी 364 दिन उसका शोषण और परेशान किया जाएगा। शिक्षक जब काला फीता बांधकर विरोध कर रहा है तो इससे दुखद इस देश के लिए क्या हो सकता है ? इससे यही समझा जाए कि सरकार की संवेदनाएं मर गई है।