मिड-डे-मील के चावल में कीड़े, दाल में पानी
सहारनपुर, बुधवार को बेहट क्षेत्र के अलाउदीनपुर बांस में परिषदीय स्कूल में बच्चों को खिलाए जाने वाले मिड डे मील में कीड़े मिलने से हड़कंप मच गया।
यह लापरवाही तब सामने आई जब अभिभावकों द्वारा खाने की गुणवत्ता को परखा गया। पिछले कई दिनों से बच्चों की मिड डे मील खाने से तबीयत खराब हो रही थी। बीएसए ने स्कूल प्रिंसिपल को निलंबित कर जांच बैठाई है।