शिक्षकों की शिकायत के बाद एक बीईओ सस्पेंड, एक से स्पष्टीकरण
लखनऊ : शिक्षकों की शिकायत के बाद रायबरेली के बछरावां ब्लॉक के बीईओ वरुण कुमार मिश्र को सस्पेंड कर दिया गया है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने इस बाबत आदेश जारी कर वरुण के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।
शिक्षकों को गलत ढंग से प्रतिकूल प्रविष्टि देने, बीएसए की अनुमति के बिना आदेश करने, शिक्षकों के भत्तों के प्रकरणों का समय पर निस्तारण न करने, विभागीय कामों में लापरवाही और मनमानी के आरोप में उन पर यह कार्रवाई की गई है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ को विस्तृत जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया गया है। बार-बार आवेदन के बावजूद शिक्षिका का चिकित्सा अवकाश स्वीकृत न करने और बिना किसी कारण के निरस्त करने के आरोप में सफीपुर उन्नाव की बीईओ अनीता शाह से स्पष्टीकरण मांगा है।