यौन शोषण के आरोपी शिक्षक पर केस दर्ज
गाजियाबाद के मुरादनगर थानाक्षेत्र के एक गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं के यौन शोषण के मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण के आदेश पर की गई है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक राजू पर कई छात्राओं के यौन शोषण का आरोप है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच समिति बनाकर 14 दिन में रिपोर्ट देने को कहा था। आरोप है कि काफी समय बीतने के बाद भी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।
सिर्फ तबादला कर दिया गया। इस पर ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सचिन सोनी ने जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण को शिकायती पत्र लिखा था। उन्हीं की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।