रिटायर्ड शिक्षकों को बेरोजगारी भत्ता से भी आधी मिल रही पेंशन

रिटायर्ड शिक्षकों को बेरोजगारी भत्ता से भी आधी मिल रही पेंशन

दमोह, 2017 से 2022 के बीच रिटायर्ड को जो मासिक पेंशन मिल रही है, वह कांग्रेस सरकार द्वारा की गई बेरोजगारी भत्ता से आधी है। न्यू पेंशन स्कीम के तहत शिक्षकों की एक मुश्त राशि जमाकर उन्हें न्यूनतम 576 व अधिकतम 1800 रुपए ही दिए जा रहे हैं। 

सुरसा की तरह मुंह वाएं महंगाई के दौर में यह राशि आधे जीरा से भी कम नजर आ रही है। 1998 के बाद से न्यू पेंशन स्कीम लागू की गई है, जिसमें ऐसे शिक्षक भी शामिल हैं जो जो पहले शिक्षा गारंटी में काम करते रहे और कई साल बाद जब नियमित हुए तो जल्द ही रिटायरमेंट का समय आ गया। 

शिक्षक दिवस पर ऐसे रिटायर्ड शिक्षकों का दर्द उस समय ज्यादा बढ़ गया जब मुख्यमंत्री ने उन्हें निर्माता कहा ती कई रिटायर्ड शिक्षक अनायस कह उठे कि निर्माताओं का यह हाल है कि वह अल्प पेंशन में मुफिलीसी में दूसरे के रहमोकरम पर आ गए हैं। 

जानकार बताते हैं कि न्यू पेंशन स्कीम के तहत कर्मचारी अपनी वेतन से जितनी राशि कटवा रहे हैं, उतनी ही राशि सरकार भी जमा करा रही है। यह रुपया शेयर बाजार और म्युचल फंड में लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी कर्मचारियों को है।