ब्लॉक में एफ एल एन प्रशिक्षण का हुआ विरोध, पहले पिछले सत्र की धनराशि खातों में पहुंचाएं उसके बाद कराए प्रशिक्षण

 

ब्लॉक में एफ एल एन प्रशिक्षण का हुआ विरोध, पहले पिछले सत्र की धनराशि खातों में पहुंचाएं उसके बाद कराए प्रशिक्षण


ब्रेकिंग न्यूज़


 *ब्लॉक बंगरा में एफ एल एन प्रशिक्षण का हुआ विरोध*

 *पहले पिछले सत्र की धनराशि खातों में पहुंचाएं उसके बाद कराए प्रशिक्षण*






आज बंगरा ब्लॉक में प्रारंभ हुए प्रशिक्षण का शिक्षकों/शिक्षिकाओं ने क़ाली पट्टी बांधकर पूर्ण रूप से विरोध किया l समस्त शिक्षकों का कहना है कि पहले वर्ष 2023-24 में प्रशिक्षण हुआ था l उसकी धनराशि खातों में पहुंचाएं, उसके उपरांत FLN का प्रशिक्षण कराया जाए l