सेवानिवृत्ति के बाद भी नहीं मिला शिक्षक श्री पुरस्कार, पहुंचे कोर्ट

सेवानिवृत्ति के बाद भी नहीं मिला शिक्षक श्री पुरस्कार, पहुंचे कोर्ट

प्रयागराज, शिक्षक दिवस पर देशभर में गुरुजन सम्मानित किए जाएंगे। लेकिन, शिक्षक श्री पुरस्कार के लिए चयनित प्रयागराज और जौनपुर के दो गुरु सेवानिवृत्ति के बाद भी अदालत के चक्कर लगा रहे हैं। इनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है।

यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की अदालत ने प्रयागराज के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय परास्नातक कॉलेज, नैनी में वाणिज्य विभाग में तैनात रहे प्रो. राजेश कुमार पांडेय और जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रो.वंदना राय की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।

याची गुरुओं का कहना है कि 2020 में शिक्षक श्री पुरस्कार के लिए उन्हें चयनित किया गया था। लेकिन, चार साल बाद भी अब तक उन्हें पुरस्कार व उससे जुड़े लाभ नहीं प्रदान किए गए। इसके तहत उन्हें दो वर्ष का सेवा विस्तार भी दिया जाना था। शिक्षक श्री सम्मान हासिल करने की कानूनी लड़ाई लड़ते-लड़ते 30 जून 2024 को सेवानिवृत्त हो गए।