गुरुजी के इंतजार में विद्यालय के गेट पर खड़े रहे विद्यार्थी
अमांपुर (कासगंज), क्षेत्र में परिषदीय स्कूलों का हाल-बेहाल है। समय से विद्यालय नहीं खुलते। बच्चों को शिक्षकों को आने का इंतजार करना पड़ता है। शनिवार को क्षेत्र के कई स्कूल सुबह निर्धारित समय पर नहीं खुले। बच्चे स्कूल के गेट पर गुरुजी के आने का इंतजार करते रहे। करीब एक घंटा विलंब से शिक्षक पहुंचे तब विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश मिला। परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय सुबह आठ बजे है। बच्चे तो अपने समय पर स्कूल आ जाते हैं, लेकिन शिक्षक अपनी मर्जी से ही स्कूल पहुंचते हैं।
शनिवार को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुबह नौ बजे के बाद स्कूल खुला। एक घंटे तक बच्चे स्कूल के गेट पर खड़े होकर शिक्षकों का इंतजार करते रहे। ग्रामीणों का कहना था कि रोजाना स्कूल देर से खुलता है। शिक्षकों की मनमानी से स्कूल आने वाले बच्चे स्कूल के बाहर खड़े रहने को मजबूर थे। शिक्षक बच्चों की पढ़ाई को लेकर गंभीर नहीं हैं।
प्राथमिक विद्यालय हरथरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जायघा व प्राथमिक विद्यालय कमालपुर में स्कूली बच्चे इधर-उधर घूमते हुए अपने शिक्षकों के विद्यालय आने का इंतजार करते नजर आए। बच्चों से पूछने पर बच्चों ने बताया कि अभी नहीं आए, कुछ देर बाद आ जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि समय से स्कूल नहीं खुलने की जांच की जाएगी। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई होगी।