स्कूल में प्रार्थनासभा के समय टूटकर गिरा हाईटेंशन तार

स्कूल में प्रार्थनासभा के समय टूटकर गिरा हाईटेंशन तार

भदैंया (सुल्तानपुर), शिवगढ़ प्राथमिक विद्यालय, प्रथम में परिसर के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन लाइन का तार बुधवार सुबह आठ बजे अचानक टूटकर गिर गया। तार गिरते ही उससे चिंगारी निकलने लगी। विद्यालय में प्रार्थना कर रहे बच्चे हादसे में बाल-बाल बच गए।

लंभुआ तहसील के प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ प्रथम में बुधवार को सुबह आठ बजे बच्चे व शिक्षक प्रार्थना कर रहे थे। तभी स्कूल के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर जमीन पर गिर गया। तेज आवाज के साथ तार से निकली आग की लपटों को देखकर बच्चे व शिक्षक भयभीत हो गए। शिक्षकों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमर बहादुर वर्मा की सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने घंटे भर बाद टूटकर गिरे तार को जोड़कर लाइन को चालू किया है।

इन विद्यालयों में हाईटेंशन लाइन का बना खतरा

भदैंया के कंपोजिट विद्यालय लोदीपुर, कंपोजिट विद्यालय खानीपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुरा बनवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय सकरसी, प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर के विद्यालय परिसर से भी तार गुजर हैं। तार गुजरने से खतरा बना है।