शिक्षकों के समायोजन पर आपत्तियों का निस्तारण नौ तक

शिक्षकों के समायोजन पर आपत्तियों का निस्तारण नौ तक

लखनऊ, प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया आखिरी चरण में है। इसके तहत बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समायोजन सूची पर शिक्षकों से ली गई आपत्तियों के निस्तारण की तिथि नौ सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी की ओर से प्रदेश के सभी बीएसए से कहा है कि शिक्षकों से ऑनलाइन प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण चार सितंबर तक किये जाने के निर्देश दिए गए थे। 

इस क्रम में इसकी समयावधि पहले छह सितंबर तक बढ़ाई गई थी। कुछ बीएसए की ओर से किए जा रहे अनुरोध के क्रम में इसकी अवधि नौ सितंबर तक बढ़ाई जाती है।