पी०एम० ई-विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को 05 डी०टी०एच० टी०वी० चैनल्स आवंटित किए गए, देखें सूची

आप अवगत हैं कि 

पी.एम.ई-विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को 5 डी.टी.एच. टी.वी. चैनल्स आवंटित किए गए हैं । इन डीटीएच टीवी चैनल्स पर एससीईआरटी उत्तर प्रदेश द्वारा प्री- प्राइमरी, कक्षा 1 से 12 तक की शैक्षणिक सामग्री का प्रसारण 24×7 (सातों दिन चौबीस घंटे) किया जा रहा है।

दिनांक 14 सितंबर, 2024 को प्रसारित होने वाले विडियोज की समय-सारिणी इस आशय से प्रेषित है कि समय-सारिणी को सभी हितधारको के साथ साझा करने का कष्ट करें।


संयुक्त निदेशक,(एसएसए)
एस सी ई आर टी,
उत्तर प्रदेश