सूची के प्र०अ०/इ०प्र०अ० का माह अगस्त, 2024 का वेतन तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध किया जाता है साथ ही आपको निर्देशित
किया जाता है कि डी०बी०टी० का पेडिंग कार्य दिनांक 12 अगस्त, 2024 तक प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशतपूर्ण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा क्रि स्थिति में आपके विरूद्ध विभागीय कार्य याही की जायेगी। जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व आपका होगा।