अटेंडेंस के बदले मैडम से 'पप्पी' मांग रहे प्रिंसिपल, शिक्षक की शर्मनाक करतूत वायरल
उन्नाव, शहर के एक निजी स्कूल के प्रबंधक का सोशल मीडिया पर महिला शिक्षिका से गंदे इशारे करने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद प्रबंधक ने एक वीडियो शेयर कर अपनी सफाई देने का प्रयास किया। उन्होंने स्कूल की शिक्षिकाओं से भी अपनी (प्रबंधक) तारीफ कराई है। हालांकि बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए 25 सेकंड के वायरल वीडियो में स्कूल का प्रबंधक महिला शिक्षक से गंदे इशारे कर रहा है। शिक्षिका आधे समय की छुट्टी मांगने गई थी। हालांकि शिक्षिका ने अभी कहीं इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
बुधवार शाम एक और वीडियो वायरल किया गया, जिसमें प्रबंधक खुद को बदनाम करने की साजिश बता रहे हैं। उनका स्टाफ उन्हें अच्छा बता रहा है। सदर कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि अभी शिकायत नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन ऑनलाइन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।