समयोजन कोर्ट अपडेट: आज भी कोर्ट में सुनवाई, जानिए क्या चांस है

समयोजन अपडेट

2 अगस्त को नीरजा एंड अदर्स की याचिका पर एडवोकेट नवीन शर्मा जी द्वारा शानदार बहस करते जिस प्रकार अगली सुनवाई तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समायोजन/स्थानांतरण पर रोक लगाई है । उससे शून्य दिख रहे इस केस में पुनः ताकत आ गयी है।

RTE एक्ट के पूर्णतः विपरीत इस शासनादेश को जारी कर जिस तरह जल्दबाजी में शिक्षकों को 7 दिन के अन्दर न्यायालय में सुनवाई का मौका दिए बिना दूसरे स्कूल भेजने की तैयारी थी, वो गति कुंद पड़ती नज़र आ रही है।

आज पुनः 5 अगस्त को इस मुद्दे पर 11 याचिकाओं पर लखनऊ बेंच में सुनवाई है। वरिष्ठ अधिवक्ता एच जी एस परिहार जी के रहते आज ये शासनादेश रद्द होने की संभावनाएं भी बन रही हैं।

अगर ये न हुआ, तो इलाहाबाद हाई कोर्ट में 8 अगस्त का दिन अहम होगा और एडवोकेट नवीन शर्मा जी पुनः आप सभी के तारणहार साबित होंगे।

आज की सुनवाई के सभी याचिकाकर्ताओं और अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं। 💐🎂💐💐💐💐

------- प्रभात कुमार