विद्यालय में नामांकन और प्रधानाध्यापक की स्थिति पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न व उनके जवाब

विद्यालय में नामांकन और प्रधानाध्यापक की स्थिति पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न व उनके जवाब

FAQ 1: एक विद्यालय में 15 नामांकन पर एक हेड और एक सहायक कार्यरत है..
एक रिक्ति और दिखा रखा है। 😇

ANS: हेड को 151 से कम संख्या होने पर अन्य किसी PS हेड में या UPS सहायक में समायोजित किया जाना प्रस्तावित है, इसलिए उनके पद को शून्य मानते हुए 60 नामांकन तक 2 सहायक रखे जाएंगे।

_______________

FAQ 2: एक विद्यालय में 53 नामांकन (61 से कम) पर एक हेड, दो सहायक और एक शिक्षामित्र कार्यरत है.. किसका समायोजन होना है??

ANS: हेड का 👨‍🏫
________________

FAQ 3: एक विद्यालय में 74 नामांकन (91 से कम) पर एक हेड, 4 सहायक और दो शिक्षामित्र कार्यरत है.. किसका समायोजन होना है??

ANS: हेड और सबसे कनिष्ठ सहायक का.. 👨‍🏫 🙎🏻‍♂️

अगर हेड को 150 से कम संख्या पर पूर्ववत व्यवस्था के तहत ही रखा जाता तो ये तय था कि हर जिले में 30 जून की छात्र संख्या पर समायोजित होने वाले कनिष्ठ सहायको की संख्या वर्तमान की तुलना में दो से ढाई गुना अधिक हो जाती, और फिर इन्हें समायोजित करने के लिए अधिकतर जिलों में इतने रिक्त पद/विद्यालय ही न मिलते.. ✅

शायद इसीलिए.. अचानक से ये HT हटाओ के नए फॉर्मूले को लाकर अब एक तीर से दो निशाने साधे जा रहे.. 🤔

अब इस प्रक्रिया से पदोन्नति की कोई खास आवश्यकता न रह जायेगी, साथ ही साथ इनकी उपस्थित वाले 150 से कम छात्र संख्या के सैकड़ों प्राथमिक विद्यालयों में सहायकों के लिए एक अतिरिक्त पद बढ़ जाने से हर जिले में सरप्लस कनिष्ठ सहायकों की संख्या में भारी कमी आयी तो कई विद्यालयों में समायोजन के लिए एक अतिरिक्त पद भी सृजित हो गया... 😌

#MasterStroke 🫡

एक्सक्लुसिव 🚩🚩🚩