बैठक में विद्यालयों को निपुण बनाने पर चर्चा

 

बैठक में विद्यालयों को निपुण बनाने पर चर्चा



श्रावस्ती। बीआरसी कार्यालय में एआरपी व एसआरजी शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में विद्यालयों को निपुण बनाने को लेकर चर्चा की गई।

विकास क्षेत्र सिरसिया के बीआरसी कार्यालय सिरसिया में गुरुवार को एबीएसए राज किशोर ने एआरपी व एसआरजी शिक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। एबीएस ने कहा कि सिरसिया क्षेत्र के सभी विद्यालयों की सभी एआरपी व एसआरजी शिक्षक




विद्यालय में निर्धारित समय पर पहुंचे और निर्धारित माह तक विद्यालय को निपुण बनाने में सहयोग करें। सपोर्टिव सुपरबिजन के दौरान न्यूनतम पांच बच्चों का असेसमेंट करते हुए संबंधित शिक्षकों को फीडबैक साझा करने के लिए प्रोत्साहित करें।